गांव धुलेता में सतगुरु रविदास महाराज जी के गुरुद्वारा साहिब की चारदीवारी को गिराना बड़ी मूर्खता हैः बेगमपुरा टाइगर फोर्स।

गांव धुलेता में सतगुरु रविदास महाराज जी के गुरुद्वारा साहिब की चारदीवारी को गिराना बड़ी मूर्खता हैः बेगमपुरा टाइगर फोर्स।
 
’आप’ की सरकार को इसकी सजा 2027 में लोग पंजाब से ’आप’ का सफाया करके देंगेः बीरपाल, हैप्पी, बंटी।
 
होशियारपुर, 31 अगस्त  ( तरसेम दीवाना ) बेगमपुरा टाइगर फोर्स के चेयरमैन तरसेम दीवाना और राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मपाल साहनेवाल के दिशा-निर्देशों के अनुसार, बेगमपुरा टाइगर फोर्स के पंजाब अध्यक्ष बीरपाल ठरोली, जिला इंचार्ज चरणजीत डाडा, जिला अध्यक्ष हैप्पी फतेहगढ़ और हल्का चब्बेवाल से उप-प्रधान विपन बिहाला ने कुछ चुनिंदा पत्रकारों के साथ एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि गांव धुलेता में सरपंच के कहने पर ही ’आप’ सरकार ने प्रशासन की मिलीभगत से श्री गुरु रविदास महाराज जी के गुरुद्वारा साहिब की चारदीवारी को गिराया है, जो कि यह एक बहुत बड़ी मूर्खता है। क्योंकि गुरु घर सबके साझे और बराबर होते हैं। नेताओं ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने पिछले समय के दौरान पंजाब के अंदर हुई बेअदबी और श्रद्धालुओं की सामाजिक एवं धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली घटनाओं से कोई सबक नहीं सीखा। जिस कारण ’आप’ पार्टी द्वारा सतगुरु रविदास महाराज जी के स्थानों को तोड़ने की घटनाओं से गुरु रविदास जी के नामलेवा संगत को व्यक्तिगत और सामाजिक तौर पर अपमानित और परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गुरु रविदास मंदिर धुलेता की चारदीवारी को गिराकर गुरु घर का अपमान करना और श्रद्धालुओं को थानों में अपमानित करना, पटियाला के गांव बठोई कलां में दलितों द्वारा पंचायती जमीन की बोली लगाकर 11 लाख 50 हजार रुपये जमा कराने के बावजूद 35 एकड़ जमीन का कब्जा न देना और एस.सी. समाज को मारपीट कर थाने में बंद करना, फतेहगढ़ चूड़ियां के रहने वाले सुखवीर सिंह द्वारा सोशल मीडिया पर भगवान श्री वाल्मीकि जी के बारे में गलत शब्दावली का इस्तेमाल करना, गांव चांग बछोआ थाना गढ़दीवाला में गुरु रविदास जी धर्मशाला में से सतगुरु रविदास जी और डॉ. अंबेडकर के स्वरूपों को बाहर फेंकने जैसे मामले एस.सी. समाज को अपमानित करने की सोची-समझी और जानबूझकर की गई कार्रवाइयां हैं जिस पर पंजाब की ’आप’ सरकार ने आज तक कोई भी उचित कार्रवाई नहीं की।
उन्होंने कहा कि ’युद्ध नशियां विरुद्ध’ का मुखौटा पहनकर पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार ने गुरु रविदास महाराज जी की चरण-स्पर्श प्राप्त धरती श्री खुरालगढ़ साहिब के अंदर शराब के ठेके और अवैध शाखायें खोलकर सतगुरु रविदास जी के नामलेवा संगत का बड़ा निरादर और बेअदबी की है और कर रही है, जिसकी बड़ी सजा ’आप’ सरकार को 2027 में पंजाब के लोग पंजाब से सफाया करके देंगे। उन्होंने कहा कि गांवों में लोगों पर सरकारी अत्याचार के विरोध में बेगमपुरा टाइगर फोर्स अत्याचार का शिकार हुए लोगों के साथ कंधे से कंधा मिला कर लगातार खड़ी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post