आयूर जीवन आयुर्वेदिक रिसर्च सेंटर द्वारा सिंह सभा गुरुद्वावारा
होशियारपुर, 3 अगस्त,( तरसेम दीवाना/ महेंद्र मल्होत्रा)- आयूर जीवन आयुर्वेदिक रिसर्च सेंटर द्वारा पिछले काफी समय से गांवों, शहरों और कस्बों में नशे के कारण मौत के मुंह में जा रहे नौजवानों को नशे से छुटकारा दिलाने के लिए मुफ्त नशा मुक्ति कैंप लगाये जा रहे हैं। इसी कड़ी के अंतर्गत आज सिंह सभा गुरुद्वारा होशियारपुर में मुफ्त नशा मुक्ति कैंप लगाकर नशे के मकड़जाल में फंसे हुए नौजवानों को नशे से निकालने के लिए जागरूक किया गया। इस संबंध में आयूर जीवन आयुर्वेदिक रिसर्च सेंटर के एम.डी. और दल खालसा के जिला अध्यक्ष बलजिंदर सिंह खालसा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए क हा कि आज पंजाब के हालात बहुत ही मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। जैसे कि बेरोजगारी, महंगाई, अनपढ़ता, बढ़ते नशे, इन सभी कारणों से पैदा हो रही घटनाएं जैसे कि चोरियां, लूटपाट, डकैतियां जो कि दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। नौजवान प्रतिदिन बेरोजगार हो रहे हैं। अच्छी पढ़ाई करने के बावजूद भी नौजवान पीढ़ी को रोजगार नहीं मिल रहा, न सरकारी और न कोई निजी नौकरी मिल रही है। उन्होंने कहा कि ऊपर से कड़वी बेल की तरह महंगाई दिन प्रतिदन बढ़ती जा रही है। इन हालातों में आम लोगों को गुजारा करना बहुत मुश्किल हो रहा है। उन्होंने कहा कि आती-जाती सरकारों ने पंजाब के लोगों को अच्छे दिनों के सिर्फ सपने ही दिखाए हैं परंतु किया कुछ नहीं। उन्होंने कहा कि पांच साल ऐश परस्ती करके सरकारें बदल जाती हैं पर आम लोगों का जीवन वहीं खड़ा रहता है। उन्होंने कहा कि सरकारों को जितना काम करने की जरूरत है वह नहीं करतीं, बस झूठे वादे ही करती हैं। उन्होंने कहा कि हर सरकार ने नशा बंद करने का वादा किया पर नशा अभी तक भी सरेआम बिक रहा है। उन्होंने समूह पंजाब के लोगों से अपील की कि महंगाई, बेरोजगारी और बढ़ते हुए नशे पर लगाम लगाने के लिए “दल खालसा“ का साथ दें और हमारी भुजायें बनें ताकि हम समय-समय पर सरकारों तक बात पहुंचाते रहें। उन्होंने कहा कि नशे से तौबा करने वाले लड़के और लड़कियां हमसे 9501965267 पर संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि नशा छोड़ने का मन बनाकर आने वाले व्यक्ति को हमारी तरफ से दवाई बिल्कुल मुफ्त दी जाएगी। इस मौके पर औरों के अलावा तजिंदर सिंह पाबला, रौनी पाबला, हरजीत सिंह, हरदीप सिंह, नवदीप सिंह, आदि उपस्थित थे!