नशे के खिलाफ मुहिम के बावजूद गाँवों, शहरों और कस्बों में अभी वी धड़ल्ले से बिक रहा है नशा : दल खालसा

आयुर् जीवन आयुर्वेदिक अनुसंधान केंद्र ने अड्डा चब्बेवाल में निःशुल्क नशा मुक्ति शिविर का आयोजन !

होशियारपुर, 13 जुलाई (तरसेम दीवाना/ महेंद्र मल्होत्रा)- आयुर् जीवन आयुर्वेदिक अनुसंधान केंद्र ने गाँवों, शहरों और कस्बों में लंबे समय से नशे की लत के कारण मौत का शिकार हो रहे युवाओं की मदद के लिए अड्डा चब्बेवाल, होशियारपुर में निःशुल्क नशा मुक्ति शिविर का आयोजन किया। इस दौरान नशे के जाल में फंसे युवाओं को नशे से मुक्ति के प्रति जागरूक किया गया। इस संबंध में आयुर् जीवन आयुर्वेदिक अनुसंधान केंद्र के एमडी और दल खालसा के जिला अध्यक्ष बलजिंदर सिंह खालसा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि नशे की रोकथाम के प्रति अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने और नशे के आदी लोगों के पुनर्वास के लिए ठोस कदम उठाने के साथ-साथ दल खालसा पूरे पंजाब में नशे के खिलाफ जन अभियान चलाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। नशा लोगों के घरों को बर्बाद कर रहा है। उन्होंने कहा कि पहले केवल लड़के ही नशा करते थे, लेकिन अब लड़कों के साथ-साथ लड़कियां भी नशे की लत में फंस रही हैं और नशे की लत को पूरा करने के लिए कई लड़कियां अपने शरीर का प्रदर्शन भी कर रही हैं। उन्होंने कहा कि नशा एक कोहढ़ है और अपने बच्चों को इस कोहढ़ से बचाना हमारा व्यक्तिगत कर्तव्य है! उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के बावजूद आज गांवों, शहरों और कस्बों में नशे की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है। उन्होंने कहा कि अपनी आने वाली पीढ़ियों को नशे के अभिशाप से बचाने के लिए हम सभी को अपनी नैतिक और सामाजिक जिम्मेदारी समझते हुए एकजुट होकर प्रयास करने चाहिए! उन्होंने कहा कि नशे की गिरफ्त में आ चुके लड़के-लड़कियों को इलाज के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ अभियान के तहत गांवों और शहरों में विभिन्न संगठनों के सहयोग से इन प्रयासों को एक जन अभियान बनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि नशे से तौबा करने वाले लड़के-लड़कियां हमारे नंबर 9501965267 पर संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति नशा छोड़ने के इरादे से आएगा उसे हमारी तरफ से पूरी तरह मुफ्त दवा दी जाएगी। इस अवसर पर इंद्रवीर सिंह व जगदीश राणा आदि अन्य लोग उपस्थित थे!

Post a Comment

Previous Post Next Post